
चंदवा : जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के रूप में चिन्हित बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर स्थित महुआमिलान स्टेशन वाई-फाई युक्त स्टेशन बनाया गया है। महुआमिलान रेलवे स्टेशन के वाई-फाई युक्त होने का लाभ यात्रियों के साथ ग्रामीणों को मिलेगा। एक दिन पूर्व 6 दिसंबर की देर शाम बीएसएनएल की वाई-फाई सुविधा यहां बहाल की गई। रेल मंत्री पियूष गोयल ने अपने ट्वीट कर यह लिखा कि महुआमिलान देश का 5,500 स्टेशन बना जहां यात्रियों व आसपास के नागरिकों को डिजीटल दुनिया से जोड़ा गया। स्टेशन के वाई-फाई से जुड़ने के साथ ही इस स्टेशन से यात्रा करने वाले अथवा यहां से गुजरने वाले और स्थानीय लोगों को यहां बहाल किए गए है। वाई-फाई सुविधा का प्रयोग आसानी से कर पाएंगे। यात्रा के दौरान कई बार ऐसा पाया जाता है कि नेटवर्क काम नहीं कर पाने अथवा डाटा उपलब्ध नहीं रह पाने के कारण लोग नेट संबंधित कार्यों से वंचित रह जाते थे। वाई-फाई की सुविधा होने से यात्रियों के साथ रेल प्रशासन को भी सहुलियत मिलेगी। धीमी गति से हो रहा वाई-फाई कनेक्ट : महुआमिलान स्टेशन में वाई-फाई कनेक्ट होने के बाद भी अधिकांश सेटों में वाई-फाई काम नहीं कर पा रहा था। लाल अजीत नाथ शाहदेव व कई स्टेशन कर्मियों ने बताया कि वाई-फाई कनेक्ट तो हो रहा है मगर पेज नहीं खुल पा रहा। हालांकि स्थानीय निवासी आशीष सिंह गुड्डू ने बताया कि शुक्रवार की रात जब वाई-फाई की शुरूआत की गई तो उसके मोबाइल सेट में वाई-फाई ने बेहतर वर्क किया था। आारपीएफ ने दिया सहयोग: वाई-फाई कनेक्ट करने आए नेटवर्क मैनेजर राजीव रंजन सिंह (धनबाद) की टीम को आरपीएफ के सुनील यादव, एसएम एके टोप्पो, कुंदन कुमार समेत अन्य ने सहयोग दिया। कहा कि इसका लाभ रेलयात्रियों व स्थानीय लोगों के साथ रेल प्रबंधन को भी मिलेगा। कहते हैं नेटवर्क इंजीनियर: वाई-फाई कनेक्ट करने आए टीम के नेटवर्क मैनेजर राजीव रंजन सिंह (धनबाद) ने बताया कि रेल यात्रियों के साथ जनता को सहायता देने के लिए स्टेशन को वाई-फाई युक्त किया गया है। कई एंड्रोएड सेट में पेज नहीं खुलने की बात पर कहा कि सरवर की स्थिति कुछ कमजोर थी लेकिन अभी काम चल रहा है। वाई-फाई की प्रति सैकेंड न्यूनतम क्षमता दो एमबी है। कैपेसिटी पूरी तरह नहीं खुल पाई है। रेलवे इंड का कुछ इसु है। मेन फाइवर से पूरी तरह जुड़ने के साथ ही एक-दो दिनों में यह पूरी तरह दुरूस्त हो जाएगा।
- VIA
- Admin

-
19 Apr, 2025 25
-
19 Apr, 2025 117
-
19 Apr, 2025 187
-
19 Apr, 2025 53
-
18 Apr, 2025 130
-
17 Apr, 2025 90
-
24 Jun, 2019 5533
-
26 Jun, 2019 5362
-
25 Nov, 2019 5237
-
22 Jun, 2019 4975
-
25 Jun, 2019 4629
-
23 Jun, 2019 4267
FEATURED VIDEO

JHARKHAND

GARHWA

PALAMU

GARHWA

PALAMU

GARHWA

PALAMU

PALAMU

PALAMU
