ads
27 Nov, 2019
तीन अनियंत्रित वाहन दुर्घटना‌र्ग्रस्त, आवागमन बाधित
admin Admin

चंदवा: चंदवा-चांपी-लोहरदगा पथ पर थाना क्षेत्र के डेढ़टंगवा घाटी में मंगलवार को एक के बाद एक तीन वाहन दुर्धटनाग्रस्त हो गए। यह सौभाग्य रहा कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार मालवाहक ट्रक (पीबी 13 एएल 6271) भूषण स्टील सम्बलपुर (उड़ीसा) से चदरा लेकर गाजियाबाद (यूपी) जा रहा था। डेढ़टंगवा के तीखे घाटी में अनियंत्रित होकर वह बीच सड़क पर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसके पीछे दूसरा मालवाहक ट्रक (यूपी 14 डीटी 8806) जो चदरा लेकर ही यूपी जा रहा था। आगे चल रहे ट्रक को दुर्घटनाग्रस्त हुआ देख खुद को बचाने की कोशिश में दुर्घटना से बचने के लिए सड़क किनारे लगाए गए लोहे की रेलिग को तोड़ता दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में दोनों मालवाहक वाहनों के चालक अजय व संजय (कन्नौज) बाल-बाल बच गए। इस दुर्घटना के बाद बड़ी मुश्किल से दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहन सड़क किनारे बची जगह से खतरा मोल लेकर गंतव्य को रवाना हो रहे थे। इसी क्रम में बॉक्साइट लेकर टोरी सायडिग जा रहा अनियंत्रित ट्रक (जेएच 08 ई 4717) भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद तो आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। घंटो आवागमन बाधित रहा। घंटो आवागमन बाधित रहने के कारण कई लोग वापस लौट गए। बता दें कि इस डेढ़टंगवा घाटी में आए दिन दुर्घटनाएं होती है। कई लोगों की जान जा चुकी है बावजूद लोग सबक नहीं ले पा रहे। बता दें कि 16 नवम्बर को भी चदरा लदा एक एक ट्रक (बीआर 26 ई 6023) दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में गाड़ी मालिक सोनु सिंह, चालक बबुनी पासवान व उपचालक सूरज कुमार (तीनों पिरोंटा, औरंगाबाद) घायल हो गए। उक्त ट्रक झारसोगोड़ा (उड़ीसा) से का चदरा लेकर वाराणसी (बनारस) जा रहा था।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US