ads
03 Sep, 2019
सड़क दुर्घटना में चार घायल
admin Admin

बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर भवनाथपुर मुख्य मार्ग पर तुलसीदामर में यात्रियों से भरा टेम्पो के पलट जाने के कारण उसपर सवार आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे की है। गंभीर रूप से जख्मी खरौंधी तोरेलावा के दीपक कुमार मेहता को अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया। जबकि घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। घायलों में खरौंधी अरंगी के अखिलेश यादव, बैत्रा के राधेश्याम मेहता एवं तोरेलावा के सुरज देव यादव के नाम शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक उक्त टेम्पो खरौंधी से सवारी लेकर बंशीधरनगर आ रही थी। इसी बीच तुलसीदामर मे अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमे आधा दर्जन लोग घायल हो गए।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US