ads
06 Feb, 2020
5 एकड़ में लगे पोस्ते की फसल खेती को पुलिस कर्मियों ने किया नष्ट
admin Admin

मनातु : मनातु प्रखंड मे डुमरी पंचायत के अंतर्गत बड़े पैमाने पर हो रहा था पोस्ते के अनुमंडल पदाधिकारी अनूप कुमार बड़ाइक एवं पुलिस थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में वन भूमि एवं आंशिक रूप से  रैयती सहित कुल  4 से 5 एकड़ जमीन पर लगे पोस्ते की फसल को नष्ट किया गया.

मनातु वन क्षेत्र एवं मनातु थाना क्षेत्र के अंतर्गत केदल एवं  फुला पाखा में वन भूमि एवं रेयती आंशिक अवैध रूप से जमीन पर पर लगे इस अफीम पोस्ता की फसल को पुलिस बल ने एक एक कर लाठी डंडा के माध्यम से रौंदकर और तोड़ कर  समाप्त किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि पोसते की खेती करने वाले एवं वन माफियाओं के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US