ads
03 Mar, 2025
लातेहार के बालूमाथ स्थित मगध कोलियरी में दर्दनाक हादसा, हाइवा चालक की मौत
admin Admin

लातेहार जिले के बालूमाथ स्थित मगध कोलियरी में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक हाइवा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा कोलियरी के 44 नंबर स्टॉक के पास हुआ, जहां एक अज्ञात हाइवा ने दूसरे हाइवा चालक को कुचल दिया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय पुनीत राम के रूप में हुई, जो चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के दाड़ी गांव का रहने वाला था।

जानकारी के मुताबिक, पुनीत राम सुबह कोयला लोड करने के बाद अपने हाइवा से उतरा था। इसी दौरान एक अज्ञात हाइवा ने उसे कुचल दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुनीत राम का सिर और शरीर बुरी तरह से कुचल गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना कोलियरी में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों और चालकों के लिए सदमे जैसी थी, और इसकी खबर जैसे ही फैली, हाइवा चालकों में आक्रोश फैल गया।

मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

हादसे की जानकारी मिलते ही बालूमाथ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि, घटना के बाद अन्य हाइवा चालकों ने मुआवजे की मांग को लेकर बालूमाथ में सड़क जाम कर दी। सड़क जाम के कारण सीसीएल (कोल इंडिया लिमिटेड) का परिवहन कार्य पूरी तरह से ठप हो गया, जिससे कोलियरी के कामकाजी माहौल में भारी बाधा उत्पन्न हुई।

बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है और मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात हाइवा चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और दुर्घटना के कारणों की गहनता से जांच की जाएगी।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US