04 Jan, 2020
परीक्षा नहीं देने के लिए वन कर्मियों ने जिला स्कूल में किया हंगामा
admin Admin

मेदिनीनगर : वन विभाग में कार्यरत कर्मियों ने जिला स्कूल के पास जमकर हंगामा किया. दरअसल फारेस्ट गार्ड के पद पर नियुक्त कर्मियों की सेवा सम्पुष्टि का विभागीय लिखित परीक्षा आयोजित थी. 10 बजे से एग्जाम स्टार्ट होने वाला था लेकिन 9 बजे से ही वन विभाग के कर्मी परीक्षा का बहिष्कार कर हंगामा शुरू कर दिये. लाख कोशिश के बाद भी अधिकतर कर्मी परीक्षा नही दिये. झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे वनरक्षियो ने दोहरी नीति बता किसी भी विभाग में सेवा सम्पुष्टि के लिए परीक्षा नही होने का हवाला देकर परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. वहीं वन विभाग के अधिकारि उन्हें समझाने की कोशिश करते रहे. 10 बजे से 1बजे तक होने वाले परीक्षा के लिए समय भी बढ़ा दिया बावजूद कुछ ही कर्मी परीक्षा हॉल में गये.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US