ads
20 Feb, 2025
बरवाडीह में दर्दनाक हादसा: मोटरसाइकिल सवार ने महिला और दुधमुँहे बच्चे को मारी टक्कर, बच्ची की मौत
admin Admin

रिपोर्ट :- रवि गुप्ता 
बरवाडीह:
बरवाडीह थाना क्षेत्र के कुटमु चौक स्थित मेदिनीनगर मुख्य पथ पर मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। जेएच 03 ए एम 5850 नंबर की मोटरसाइकिल सवार युवक ने राह चलती महिला सुलेखा कुमारी और उसकी गोद में बैठे दुधमुँहे बच्चे युवराज सिंह को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला और उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से महिला और बच्चे को तुरंत एम्बुलेंस के जरिए बरवाडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। महिला सुलेखा कुमारी को सात टाँके लगाए गए और उनकी हालत गंभीर देख उन्हें इलाज के लिए मेदिनीनगर के MMCH रेफर कर दिया गया।

चिकित्सक डॉ. अनुपमा एक्का ने बताया कि दुधमुँहा बच्चा अस्पताल पहुँचने से पहले ही दम तोड़ चुका था। महिला का इलाज करने के बाद, उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

इस दुखद घटना के बारे में मृतक दुधमुँहे बच्चे की नानी ने बताया कि उनकी बेटी और नाती कुछ दिन पहले ही कुटमु नानी घर आए थे। मृतक बच्चे के पिता, संदीप सिंह, जो कि सतबरवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया रबदा के निवासी हैं, काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। इस हादसे ने परिवार को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने यह भी बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों ने वाहन चालकों की लापरवाही को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US