ads
17 Apr, 2025
इंसानियत की मिसाल, थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे के लिए खुला मंच सदस्य पद्माकर वर्मा ने किया रक्तदान
admin Admin

मानवता का सबसे बड़ा रूप तब देखने को मिलता है जब कोई जरूरतमंद की मदद के लिए बिना किसी स्वार्थ के आगे आता है। ऐसा ही एक प्रेरणादायक उदाहरण खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप (सामाजिक संस्था) के सक्रिय सदस्य पद्माकर वर्मा ने पेश किया। उन्होंने देर रात एक थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे की जान बचाने के लिए रक्तदान कर इंसानियत की मिसाल कायम की।

बताया जा रहा है कि बच्चे का हीमोग्लोबिन स्तर मात्र 4 रह गया था, और उसे तुरंत रक्त चढ़ाने की जरूरत थी। जैसे ही इस मामले की जानकारी खुला मंच के सदस्य गुरबीर सिंह को मिली, उन्होंने ग्रुप में संदेश भेजकर मदद की अपील की। इस अपील पर सबसे पहले प्रतिक्रिया दी पद्माकर वर्मा ने, और वे तुरंत अस्पताल पहुंचकर रक्तदान के लिए उपलब्ध हुए।

गुरबीर सिंह ने पद्माकर वर्मा के इस संवेदनशील और तत्पर कृत्य के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा, "रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यह किसी की जान बचा सकता है और समाज को एक सकारात्मक दिशा में ले जाने में मदद करता है।" उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वे आगे आकर रक्तदान जैसे नेक कार्य में भाग लें।

इस मौके पर समाजसेवी गुरबीर सिंह, झामुमो महानगर उपाध्यक्ष एवं खुला मंच के सक्रिय सदस्य मन्नत सिंह बग्गा, और अविनाश शुक्ला भी मौजूद थे। सभी ने पद्माकर वर्मा के इस मानवीय कार्य की सराहना की और ऐसे कार्यों को समाज में प्रेरणा का स्रोत बताया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US