ads
16 Apr, 2025
ए.के. वैध को नया प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किए जाने पर एबीवीपी मेदिनीनगर इकाई ने दी शुभकामनाएं
admin Admin

मेदिनीनगर:– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) पलामू जिला अंतर्गत मेदिनीनगर इकाई द्वारा जनता शिवरात्रि महाविद्यालय के नए प्रभारी प्राचार्य ए. के. वैध को उनके नए दायित्व की शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए विश्वास जताया कि वैध सर जल्द ही इनका समाधान करेंगे।

 

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय में अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान ए.के. वैध ने जिस निष्ठा और सफलता के साथ कार्य किया, वही प्रतिबिंब जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में भी देखने को मिलेगा। कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई कि महाविद्यालय की शैक्षणिक, प्रशासनिक और बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुलझाया जाएगा।

 

इस अवसर पर कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें एबीवीपी के विनीत पांडे, प्रदेश सह मंत्री अभय वर्मा, प्रदेश कल्याण छात्रावास कार्य प्रमुख रामाशंकर पासवान, जिला संयोजक नितीश दुबे, जीएलए कॉलेज अध्यक्ष किसलय दुबे, कॉलेज मंत्री रितेश पांडे, उज्ज्वल सिंह, राहुल कुमार चेरो सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। सभी ने एकजुट होकर ए.के. वैध को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में महाविद्यालय के विकास की कामना की।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US