ads
13 Apr, 2025
"विमेन एचीवर अवार्ड" से सम्मानित बहनों को विहिप-बजरंग दल पलामू ने किया सम्मानित
admin Admin

हाल ही में झारखंड के महामहिम राज्यपाल द्वारा "विमेन एचीवर अवार्ड" से सम्मानित पलामू जिले की दो सम्मानित समाजसेविकाओं — श्रीमति चंदा झा और श्रीमति दुर्गा रानी — को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल पलामू के प्रतिनिधि मंडल ने विशेष रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर दोनों महिलाओं को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके समाजसेवा में किए गए सराहनीय योगदान के लिए अभिनंदन प्रकट किया गया।

श्रीमति चंदा झा, जो "नई संस्कृति सोसायटी" से जुड़ी हुई हैं, ने आदिम जनजातीय समुदाय, विशेषकर पीबीजीटी समुदाय, के सर्वांगीण विकास हेतु वर्षों से उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय रहते हुए इन समुदायों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है।

वहीं श्रीमति दुर्गा रानी भी "नई संस्कृति सोसायटी" के साथ विगत सात वर्षों से महिला एवं बाल कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। उन्होंने विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के अधिकार, स्वास्थ्य, और शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु कई अभियान चलाए हैं, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिला है।

इस सम्मान समारोह में विश्व हिंदू परिषद के झारखंड प्रांत सेवा टोली सदस्य एवं पलामू जिला पालक श्री दामोदर मिश्र, जिला उपाध्यक्ष श्री अजीत पाठक (अधिवक्ता), जिला मंत्री श्री अमित तिवारी (अधिवक्ता), जिला बजरंग दल संयोजक श्री संदीप प्रसाद गुप्ता, जिला बालोपासना प्रमुख श्री विकाश कश्यप, जिला विद्यार्थी प्रमुख श्री विवेक सिंह, नगर बजरंग दल संयोजक श्री दिलीप गिरी सहित कई गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US