ads
15 May, 2024
बाइक चोरी: भू अर्जन विभाग के गेट से दिनदहाड़े हुई बाइक चोरी
admin Admin

लातेहार जिला के मनिका थाना क्षेत्र में एक बाइक की चोरी की घटना सामने आई है। इस घटना के अनुसार मनिका प्रखंड निवासी देवबली मांझी की हीरो पैशन प्रो काले रंग की बाइक नंबर JH 03N 4843 को भू अर्जन विभाग के गेट से दिनदहाड़े हुई। चोरी के बाद बाइक का पता नहीं चला।

इस घटना के बाद बाइक के मालिक देव बाली मांझी ने लातेहार थाना को लिखित आवेदन देकर अपने वाहन की खोज की गुहार लगाई। वहाँ की पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।

इस घटना ने सुरक्षा की महत्वपूर्णता को दिखाया है और लोगों को अपने वाहनों की सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US