11 Jan, 2020
मेदिनीनगर की सड़कें होंगी दुरुस्त, जगमगाएँगी लाइट - मेयर
admin Admin

मेदिनीनगर : जो वार्ड नगर निगम क्षेत्र में जुड़े हैं, उसे ग्रामीण पहचान से बाहर निकालना हमारी जिम्मेदारी है, और प्राथमिकता भी की कहीं आने जाने में जनता को परेशानियां ना हो. ये कहना मेदिनीनगर नगरनिगम की पहली महिला महापौर अरूणा शंकर की. जिन्होंने पक्की सड़क निर्माण की आधारशिला रखने पहुंची थी. जहाँ मेयर ने स्पष्ट कर दिया कि सड़के दुरूस्त होंगी, स्ट्रीट लाइट जगमगाऐंगे.

गली-मुहल्ला चकाचक दिखेगा तभी काम पूरा होगा. सचमुच में आचार संहिता खत्म हुई और धड़ाधड़ निर्माण कार्य में गति ला दी गई. पहली महिला महापौर अरूणा शंकर नेतृत्व वाली निगम ने नवसृजित क्षेत्रों पर विशेष रूप से फोकस करते हुए सड़क निर्माण का शुभारंभ करने में जुटी है. जिसकी झलक एक ही दिन में वार्ड नंबर 10 के अलावे 31 एवं 33 में भी देखने को मिला. जहाँ पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास मेयर अरूणा शंकर ने किया. जहाँ नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद ने स्पष्ट कर दिया कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. संवेदक निर्माण कार्य में कोई कोताही नहीं बरतेंगे. मौके पर डिप्टी मेयर मंगल सिंह ने भी अपने संकल्प को दुहराया कहा हम विकास के लिए आए हैं. इस दौरान जोन अध्यक्ष प्रमिला देवी, मधु ओझा, पार्षद चंचला देवी, मेयर प्रतिनिधि सुनील गुप्ता समेत तमाम महकमा मौजूद था.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US