ads
25 Feb, 2024
मनिका विधान सभा क्षेत्र विधायक रामचन्द्र सिंह ने मनिका विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का किया शिलन्यास ।
admin Admin

रिपोर्ट अभय मांझी

 

मनिका:– लातेहार जिला के मनिका प्रखंड में मनिका विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रामचन्द्र सिंह ने विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास । ग्रामीणों ने पारंपारिक बाजे गाजे और गीत गाकर मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचन्द्र सिंह का स्वागत किया।

मनिका पंचायत के पंचफड़ी चौक में पुस्तकालय भवन मरम्मति मनिका में सामुदायिक भवन निर्माण, बड़काडीह पंचायत के कुमाण्डीह में छठ घाट निर्माण और शिवचरण टोला में मदरसा भवन निर्माण कार्य, सिंजो पंचायत में कुमाण्डीह रोड से संजय सिंह के घर होते हुए चबुतरा तक मिट्टी मोरम पथ मरम्मत,कोपे पंचायत के ग्राम सेमरी में मुत्रा उरॉव के घर से सुरेश उराँव के घर तक मिटटी मोरम पथ मरम्मती कार्य सहित कई कार्यो का शिलान्यास किया । मनिका विधान सभा विधायक रामचन्द्र सिंह ने बताया कि मनिका प्रखण्ड के 15 पंचायतो में कुल 75 योजना विधायक निधी से कर रहे हैं और आगे भी विकास कार्य करते रहेंगे । मौके पर विधायक प्रतिनिधी दरोगी यादव, पंकज तिवारी, वृंद बिहारी यादव, तस्लीम अंसारी, सुरेन्द्र भारती,नरेश यादव, अख्तर अंसारी, सरवर अंसारी, जुमन अंसारी, सिंजो पंचाचत के पूर्व मुखिया किरण देवी, बड़काडीह पूर्व मुखिया सुरेश सिंह, नसीम अंसारी, रितेश पटेल, शिव शंभू शर्मा सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे ।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US