15 Mar, 2020
निजी विद्यालय के संचालक व प्राचार्याें के साथ उपायुक्त ने की बैठक, दिए कई निर्देश
admin Admin

पलामू  : पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने पलामू जिले के प्राइवेट स्कूल संचालकों के साथ बैठक की, बैठक में उपायुक्त ने निजी विद्यालयों में फीस रेगुलेशन, ट्यूशन फीस, निजी विघालयों की मान्यता देने, निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियमावली में निहित प्रावधानों की चर्चा की । साथ ही नियम विरुद्ध फीस की वसूली नहीं करने की हिदायत दी, उन्होंने कहा कि बच्चों के नामांकन में  रि-एडमिशन के नाम पर राशि वसूली की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। विघालय के फीस में पार्दर्शिता होनी चाहिए। नामांकन के समय ही अभिभावकों को फीस, ट्यूशन फीस एवं अन्य खर्चे की जानकारी दें, ताकि अभिभावक सामर्थय अनुरूप अपने बच्चों का नामांकन करा सके। फीस निर्धारण  और बढ़ोतरी के लिए बने नियम का पालन करने का भी निर्देश दिया। विद्यालय की मान्यता लेने समेत वंचित वर्ग के 25 % छात्रों का नामांकन सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US