17 Dec, 2019
शौचालय में घोटाले मामले पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निकाला चार लोगों का स्पष्टीकरण
admin Admin

पांकी : प्रखंड के सगालीम व  परसिया गांव में शौचालय योजना में हुए लाखों रुपए के घोटाले पर संज्ञान लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू ने  सगालीम पंचायत के मुखिया , जल सहिया , कोऑर्डिनेटर एवं अभियंता सहित चारों लोगों का स्पष्टीकरण निकाला, साथ ही उन्होंने बताया कि जांच के उपरांत अन्य कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि इन दोनों गांव में शौचालय योजना में पंचायत के मुखिया जल सहिया जी एवं कोऑर्डिनेटर की मिलीभगत से कार्य कर रहे संवेदक को लगभग 10 माह पूर्व ही शौचालय की अग्रिम राशि दे दी गई थी व संवेदक के द्वारा शौचालय निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया था, जिसके बाद जल सहिया कानूनी कार्यवाही होने के डर से मामले का खुलासा किया, सोमवार को पीएचडी विभाग के लोगों के द्वारा भी सगालीम व परसिया गांव में शौचालयों की जांच की गई अब देखना यह होगा कि इतने बड़े खुलासे होने के बाद इसमें संलिप्त लोगों पर कार्रवाई होती है या अधिकारियों की मिलीभगत से मामले को लीपापोती किया जाएगा।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US