
प्रमंडलीय मुख्यालय डाल्टनगंज रेड़मा राँची रोड स्थित देवरानी संगीत महाविद्यालय में संगीत स्वरों की देवी माँ सरस्वती की आराधना पूजा धूमधाम से की गई । इस अवसर पर संगीत महाविद्यालय के निदेशक नीरज कुमार मिश्रा ने महाविद्यालय के बच्चों और उनके अभिभावकों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं। सर्वप्रथम महाविद्यालय के संगीत गुरु सूरज कुमार मिश्रा और उनकी धर्म पत्नी प्रियंवदा मिश्रा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना किये। पूजन कार्यक्रम कराने आये संतन जी के द्वारा मंत्रोच्चारण से संगीत महाविद्यालय का वातावरण संगीतमय हो गया। संगीत गुरु सूरज कुमार मिश्र ने भजन "वंदना के इन स्वरों में एक स्वर मेरा मिला लो' और सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर माँ सरस्वती के चरणों में अपनी हाज़िरी लगाई। तत्पश्चात सपरिवार ,विद्यार्थियों के साथ पूजा अर्चना किये। इस मौके पर प्रियंवदा मिश्रा, अनिष्का,अनुष्का,प्रत्यूष ,प्रीतम, समृद्धि, अंजली, अंशु, यश, अंश, आयु, विनायक सहित कई बच्चों ने महाविद्यालय में आकर माँ सरस्वती के चरणों में शीश झुकाए और अपने गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया।
नीरज कुमार मिश्रा ने कहा कि माँ सरस्वती की आराधना भक्ति से ही हम सच्चे सूर के साधक बन सकते हैं । सूरज कुमार मिश्रा ने कहा कि आज इस मौके पर पिताजी स्व. पंडित राजा राम मिश्र को स्मरण करते हुए उनकी अनुपस्थिति को हृदय से महसूस किया। सूरज मिश्रा ने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सब लोग तन -मन से रियाज़ अभ्यास करते रहें ,तभी माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त होगा। इस मौके पर शहर के अन्य कई नागरिक उपस्थित होकर संगीत महाविद्यालय में पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किये ।
- VIA
- Admin

-
13 May, 2025 0
-
12 May, 2025 368
-
10 May, 2025 340
-
09 May, 2025 86
-
09 May, 2025 318
-
09 May, 2025 116
-
24 Jun, 2019 5640
-
26 Jun, 2019 5465
-
25 Nov, 2019 5333
-
22 Jun, 2019 5091
-
25 Jun, 2019 4725
-
23 Jun, 2019 4367
FEATURED VIDEO

COUNTRY

PALAMU

GARHWA

LATEHAR

PALAMU

PALAMU

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU
