15 Dec, 2019
झारखण्ड में चौथे चरण का मतदान जारी, कई दिगज्ज की साख दांव पर
admin Admin

झारखंड : झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की मतदान शांतिपूर्वक जारी है, चौथे चरण के मतदान के लिए 15 सीटों पर 221 प्रत्याशी मैदान में हैं।सभी सीटों पर47 लाख 85 हजार 9 मतदाता वोटकरेंगे। इनमें 25,40,794 पुरुष, और 22,44,134 महिला मतदाता हैं जबकि 81 थर्ड जेंडर वोटर भी शामिल हैं। इन सीटों पर 95,795 युवा पहली बार वोट डालेंगे। चौथे चरण में मधुपुर, देवघर, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, चंदनक्यारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा सीट पर वोट डाला जा रहा है। जिन 15 विस सीट के लिए मतदान हो रहा है उसमें  अभी12 सीटों पर भाजपा का कब्जा रहा है, इस बार जनता किसे ताज पहनाती है, ये तो 23 सितम्बर को पता चलेगा, लेकिन वोटरों का रुझान लोकतंत्र के महापर्व के प्रति कहीं बढ़ा है, तो कहीं पिछले चुनाव की अपेक्षा कम भी हुआ है, झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की हम बात करें तो 13 सीटों पर 64.44% मतदान हुआ। दूसरे चरण में 20 सीटों पर 64.84% मतदान हुआ, तीसरे चरण में 17 सीटों पर 62.35 %वोटिंग हुई , और आज चौथे चरण के बाद 20 दिसम्बर को पाँचवा चरण और अंतिम चुनाव सम्पन्न होगा, जिसके बाद 23 दिसंबर को मतगणना के बाद यह साफ हो जायेगा कि इस बार झारखंड की जनता किसे सरताज पहनाती है। 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US