08 Jan, 2024
प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने सीएम को क्यों लिखा पत्र..?
admin Admin

मेदिनीनगर:– पूर्व महापौर अरुणा शंकर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कहा है की माननीय मुख्यमंत्री जी मैंने पूर्व में भी आपके मेदिनीनगर आगमन पर पुलिस स्टेडियम में मौखिक एवं लिखित शिकायत की थी की शहर का एक खास भाग हमीदगंज, कुंड एरिया,बैरिया, पहाड़ी, टीवी टावर एक भू माफिया परिवार द्वारा कुछ दलालों के मार्फत प्रतिदिन कमाने खाने वाले लोगों को कम कीमत का झांसा देकर सरकारी भूमि अपना बताते हुए जल्द रजिस्ट्री करने का वादा कर वर्षों से बेच रहे जो झारखंड का सबसे बड़ा भूमि घोटाला है। इसके साथ की पूर्व मेयर ने लिखा है की वर्षों से बसे इन नागरिकों का रजिस्ट्री के अभाव में आज तक स्थानीयता तक नहीं बन पाया,कई सरकारी योजनाओं से वह वंचित है उनके बच्चे स्थानीयता के अभाव में कोई सरकारी नौकरी नहीं कर पा रहे जो उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है l हद तो यह है कि वर्षों पुराना मृत बच्चों को दफनाने हेतु शमशान घाट भी गायब हो गया और अब तो माफिया परिवार द्वारा बिना सरकारी अनुमति के पानी , बालू और अब नदी तक बेचा जाने लगा l महोदय मैं आपसे पुनः आग्रह करूंगी की जो लोग उस एरिया में सरकारी भूमि पर बसे हैं तत्काल सरकार कैंप लगाकर उन लोगों को भूमि सेटल करें ताकि वह गरीब परिवार सरकारी लाभ ले सके और उन सरकारी भूमि का भू माफिया द्वारा लिया गया पैसा तत्काल वापस कराई जाए जिससे वह अपना कर्ज या अपने दूसरे जरूरत की चीजों को पूरा कर सके l पूर्व महापौर ने जिला प्रशासन को वस्तु स्थिति से अवगत होने हेतु छानबीन प्रारंभ करने के लिए बधाई दी है और कहा की हमें विश्वास है जिला प्रशासन जल्द दूध का दूध और पानी का पानी करेगा साथ ही उन्होंने यह भी कहा की भू माफियाओं से लाभान्वित होकर चंद नेता इस पर राजनीति न करें वहां बसे लोगों की मर्म को समझे और सरकार से कैंप लगाकर जो जहां बसे हैं उतने का सरकारी रसीद कटवाने में सहयोग करें ताकि वह भी सरकारी लाभ ले सके l



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US