ads
03 Sep, 2023
पलामू में जाली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश
admin Admin

पलामू पुलिस ने जाली नोट के कारोबार में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पलामू पुलिस के वरीय पदाधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। दरअसल पलामू पुलिस के एक सीनियर अधिकारी को जाली नोट के कारोबारीयों को इकट्ठा होकर जाली नोट का आदान-प्रदान करने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम गठित कर कचहरी ओवर ब्रिज के पास से जाली ₹500 के नोट का लेन देन करते हुए चार व्यक्तियों को पकड़ा गया । गिरफ्तार दो व्यक्ति विमलेश कुमार और संदीप कुमार पासवान , मोहम्मदगंज के रहने वाले हैं। वहीं राजू रंजन उर्फ मुकेश दुबे कांदू मुहल्ला मेदनीनगर और रामनरेश सिंह बिजली ऑफिस के पीछे मेदनीनगर का रहने वाला है। पुलिस ने इन चारों के पास से ₹500 के 58 जाली नोट बरामद की है। भारतीय स्टेट बैंक के कचहरी शाखा प्रबंधक के द्वारा बरामद नोट नकली होने के पुष्टि के बाद ,गिरफ्तार चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US