09 Jan, 2020
SpecialReport-चोरहट से नक्सलियों का सफाचट,नक्सलियों का मिटाने नामोनिशान,चोरहट में पिकेट की बढ़ी मांग
admin Admin

पलामू जिला मुख्यालय से महज तीस किलोमीटर की दूरी पर स्थित है रामगढ़ का चोरहट पंचायत रामगढ़ थाना क्षेत्र में पड़ने वाले चोरहट के एक ओर रामगढ़ है, तो दूसरी ओर चैनपुर, तो तिसरी ओर बरवाडीह. ये इलाका कभी नक्सलीयों का गढ़ हुआ करता था. सरेआम-खुलेआम-दिनदहाड़े नक्सली कमांडर अपने दस्ता के साथ विचरण करते और मनमाना जंगल राज चलाते. नक्सलियों के जद से मुक्त होते पलामू में हर क्षेत्र कमोबेश खौफ से आजाद होता गया उसमें एक नाम चोरहट का भी आता है.अब वहाँ आतंक, डर, भय, खौफ पैदा करने वालों के मंसूबों पर अंतिम कील ठोंकने की फिराक में जुट गया है पलामू पुलिस, जिसकी कमान संभाली है एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने. बस मकसद है नक्सली नाम के कलंक को मिटाना, और विकास के बल पर सुख-शांति-समृद्धि वाली मानव समाज को स्थापित करना. 

कैपिटल स्पेशल में देखिए चोरहट से नक्सलियों का सफाचट.

 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US