ads
25 Jul, 2023
वन है तो जल है, जल है तो कल है - आशीष भारद्वाज
admin Admin

राजकीय बुनियादी विद्यालय पोलपोल में युवा सामाजिक कार्यकर्ता आशीष भारद्वाज ने अपने चल रहे वन एवं पर्यावरण अभियान के तहत शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ मिलकर पीपल, गुल मोहर और कई फलदार पौधों को विद्यालय परिसर में लगाने का काम किया। पौधारोपण के साथ - साथ बच्चो को माँ प्रकृति और धरती माँ के प्रति कृतज्ञ बने रहने का शपथ भी दिलवाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशीष ने कहा की हम धरती माँ से सिर्फ़ लेते है कभी सोचा है की उन्होंने जो हमे दिया है क्या उसे हम संभाल कर रख पा रहे है, बदले में क्या हम माँ धरती को कुछ वापस भी करते है। हमारा कर्तव्य है कि हम धरती माँ द्वारा प्रदत चीज़ों को संजो के रखे चाहे ओ वृक्ष, जल, हवा या हमारा ये वातावरण है।पौधारोपण धरती मां और प्रकृति माँ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का तरीक़ा है, हम इस माध्यम से माँ धरती को हमे दिये हर वस्तु के लिये धन्यवाद कर सकते है। पृथ्वी पर जल है तभी जीवन है और जल इसलिए है क्यूँकि यहा पेड़, पौधे और ये पर्यावरण है जिसको संरक्षित करना हमारा कर्तव्य और धर्म भी है, हमे ये प्रण लेना चाहिए की हम हर वर्ष कम से कम एक पौधा ज़रूर लगायेंगे और उसे संरक्षित करेंगे।

मौक़े पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश शुक्ला जी ने अपने शिष्य आशीष भारद्वाज द्वारा लगातार चार वर्षों से चलाए जा रहे वन एवं पर्यावरण अभियान की सराहना की और उनके सामाजिक प्रयासों को लेकर उन्हें साधुवाद देते हुए बच्चों को पौधों और उनके संरक्षण से जुड़े गुरों को भी समझाया और विद्यालय में लगे पौधों को संरक्षित करने के बच्चों के प्रयासों को भी साझा किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बाल संसद से अमित शाह और माही कुमारी ने आशीष भारद्वाज के प्रयासों पर बच्चों के साथ मिलकर भाव व्यक्त किया। 

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में बच्चों के साथ विद्यालय के अध्यापक रबीन्द्र पाल, उपेन्द्र पांडेय, प्रेमचंद कुमार, राहुल गुप्ता, आकाश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US