08 Jan, 2020
कड़कड़ाती ठंड में ग्रामीण इलाकों में पँहुची कपड़ा बैंक की टीम, जरूरतमन्दों को दिया राहत
admin Admin

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर में संचालित कपड़ा बैंक की टीम अब सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में पंहुचकर जरूरतमन्दों के बीच आसरा बन रही है. कड़कड़ाती ठंड में जो लोग तन नही ढक पाते उन तक पंहुचकर गर्म कपड़ों का वितरण किया जा रहा है. कपड़ा बैंक संचालिका शर्मिला सुमि के नेतृत्व में कपड़ा बैंक के सहयोगी लिधकि गांव पँहुचे और ये देख कर हैरान हो गए इस कड़कड़ाती ठंड में  कई महिलाएं और बच्चों ने चप्पल तक नही पहना था। कपड़ा बैंक की टीम को देख सबके चेहरे पर मुस्कान आ गई. कुछ ही पल में पूरा टोला पंहुच गया और जरूरतमन्दों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया. साथ ही उन्हें बताया भी गया कि कभी भी बेलवाटिका स्थित कपड़ा बैंक पंहुचकर निःशुल्क कपड़ा प्राप्त कर सकते हैं.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US