ads
15 Jul, 2023
वज्रपात होने से एक व्यक्ति की मौत और दो घायल
admin Admin

रिपोर्ट अभय मांझी 

लातेहार जिला के मनिका प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत दूंदू पंचायत के ग्राम करमाही में वज्रपात की दो अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत और दो व्यक्ति घायल हुए हैं ।एक व्यक्ति रंजीत यादव उम्र लगभग 18 वर्ष पिता प्रमोद यादव की मौत वज्रपात होने से घटनास्थल में ही हो गई जबकि पंकज यादव उम्र लगभग 22 वर्ष पिता मनोज यादव गंभीर रूप से घायल हो गया ।यह दोनों अपने खेत में काम कर रहे थे । वहीं सकुंती देवी उम्र लगभग 30 वर्ष पति दिलकेसा राम गंभीर रूप से घायल हो गई ।सभी घायलों को समाजसेवी अख्तर अंसारी और ग्रामीणों की मदद से लातेहार सदर अस्पताल आईसीयू में भर्ती किया गया ।मृतक रंजीत यादव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया । 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US