
रिपोर्ट अभय मांझी
लातेहार जिला के मनिका प्रखंड के कोपे पंचायत में इन दिनों मनरेगा योजना में बिचौलियों को लूट की छूट मिली हुई है । कोपे पंचायत के उप मुखिया शीला देवी ने बताई कि हमारे पंचायत के मुखिया विनीता देवी पति सुदेश्वर सिंह के कुछ बिचौलिया हैं और हमारे पंचायत क्षेत्र में उनके इशारे पर ही योजनाओं की एंट्री होती है ।उन्होंने बताया कि हाल में सरकार द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में 25 टी सी बी योजना का लाभ देना है । जिसमें हर गांव को पांच योजना मिली है ।लेकिन कोपे पंचायत में 72 टी सी बी योजनाओं का एंट्री किया गया है । मनरेगा के लेखा सहायक प्रभारी बीपीओ संतोष कुमारअपना मनमानी तरीका से योजनाओं की एंट्री करते हैं । इनसे पूछा गया तो अफसरशाही का रौब दिखा रहे हैं ।उप मुखिया ने बताया कि अभी सरकार द्वारा संचालित कूप निर्माण योजनाओं की एंट्री के लिए हम लोगों से मुखिया पति सुदेश्वर सिंह के द्वारा ₹20000 मांगी जा रही है । मुखिया पति सुदेश्वर सिंह का कहना है कि ₹20000 में प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य कर्मचारीयों का हिस्सा (पैसे ) देने पड़ते हैं । पैसे देने के बाद ही उन्हें कूप निर्माण योजना का लाभ दिया जाएगा । उप मुखिया शीला देवी . वार्ड सदस्य राजमती देवी .रीना देवी . नेमी देवी . ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीपीओ ऑफिस का घेराव किया और मनरेगा योजनाओं में गड़बड़ी करने के खिलाफ तू तू मैं मैं हुई । तोलेखा सहायक प्रभारी बीपीओ संतोष कुमार हाथापाई पर उतर आए ।जिसके बाद मनिका पुलिस के आने के बाद भीड़ को ब्लॉक परिसर से बाहर निकाला गया ।वही प्रखंड विकास पदाधिकारी बिरेन्द्र किंडो ने ग्रामीणों को आक्रोशित देखकर ।मौका पाते ही अपने चेंबर से भाग निकले |।ज्ञात हो कि पूर्व में भी प्रखंड विकास पदाधिकारी बिरेंद्र किंडो का कार्यकाल में मनरेगा में भारी लापरवाही बरतते हुए ' टी सी बी योजनाओं की एंट्री में भारी गड़बड़ी की गई थी । जिसके विरोध में मामला प्रकाश में आने के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए संलिप्त अधिकारियों को के उपर कार्रवाई कर योजनाओं को रद्द करा दी गई थी ।मौके पर उप मुखिया शीला देवी, वार्ड सदस्य, राजमती देवी ,रीना देवी .,नेमी देवी ,सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे ।
- VIA
- Admin

-
13 May, 2025 78
-
13 May, 2025 135
-
13 May, 2025 15
-
12 May, 2025 428
-
10 May, 2025 348
-
09 May, 2025 90
-
24 Jun, 2019 5641
-
26 Jun, 2019 5467
-
25 Nov, 2019 5335
-
22 Jun, 2019 5093
-
25 Jun, 2019 4727
-
23 Jun, 2019 4368
FEATURED VIDEO

PALAMU

PALAMU

GARHWA

PALAMU

GARHWA

PALAMU

PALAMU

JHARKHAND

GARHWA
