ads
08 Jan, 2020
नक्सलियों की मांद में घुसी पुलिस, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
admin Admin

गढ़वा : बढ़ते नक्सली घटनाओं ने पलामू प्रमंडल को हिला कर रख दिया. हर ओर चर्चा आम हो गयी कि सरकार बदलते ही नक्सली सर उठाने लगे। जिसका सबसे ज्यादा असर पलामू प्रमंडल के तीनों जिलों में हुआ. मगर ये क्या एक हफ्ते से नक्सलियों के उठते सर को कुचलने में पलामू गढ़वा लातेहार की पुलिस के बिच होड़ सी मच गयी, पलामू और लातेहार के बाद गढ़वा ने भी नक्सलियों के मर्दन करते हुए बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले नक्सलियों के बारूद को बरामद कर लिया. पुलिस कप्तान अस्विनी सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जहरसराय जंगल से छापेमारी कर  भारी मात्रा में नक्सलियों के द्वारा छुपाये गये बम बनाने की सामग्री को  बरामद कर ली है. 173 जिलेटीन स्टॉक, 11 डेटोनेटर, लैंड माइन्स बनाने वाला गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रिक वायर, 30 किलो यूरिया खाद बरामद कर लिया है.  बम बनाने की ये सामग्री पहाड़ी के गुफा में छिपाई गयी थी जिसे बरामद कर गढ़वा पुलिस ने यह साबित कर दिया कि प्रशाशन चुस्त है और किसी भी कोने में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सक्षम भी.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US