ads
23 May, 2023
'हाथी का दांत' साबित हो रहा मनरेगा का कार्य
admin Admin

रिपोर्ट :- अभय मांझी 

लातेहार:-  जिला के मनिका प्रखंड क्षेत्र में मजदूर काम के अभाव में डाल्टनगंज मजदूरी करने को है । मजबूर गांव में काम का भाव है ।गरीब मजदूर वर्ग के लोगों के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट है । जिसे लेकर रोज मजदूर रोजी रोटी और पेट पालने के लिए डाल्टनगंज पलामू में काम की तलाश में जाने को है ।मजबूर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना के तहत मजदूरों को 100 दिन की मजदूरी की गारंटी है ।ताकि ग्रामीणों को मजदूरी के लिए गांव से बाहर जाना ना पड़े लेकिन मनिका प्रखंड क्षेत्र में मजदूर को काम नहीं मिलने से काम की तलाश में दूसरे जगह शहरों में जाने को है ।मजबूर सरकार और प्रशासन के द्वारा रोजगार के लाखों दावों के बाद भी प्रखंड मनिका क्षेत्र से मजदूर काम की तलाश में दूसरे शहरों में भटक रहे हैं ।यही नजारा आज सुबह मनिका प्रखंड मुख्यालय के पचपेड़ी बस स्टैंड के पास देखने को मिला मनिका प्रखंड के मनिका पंचायत सिंजो पंचायत जूँगूर पंचायत सहित कई पंचायत के मजदूर महिला पुरुष अपनी टोली बनाकर रोजी रोटी के लिए काम की तलाश में फचफेड़ी चौक पर पलामू जिला के डाल्टनगंज शहर में काम की तलाश में जाते नजर आए मजदूरों से बात करने पर उन्होंने बताया कि मनरेगा का काम नहीं मिलता है ।तो ऐसी स्थिति मे हम क्या करें घर चलाना मुश्किल है ।इसलिए डाल्टनगंज में काम की तलाश में जाना पड़ता है । हम लोग को हमारा प्रखंड में ही काम मिल जाता तो हम लोग बाहर क्यों जाते हैं |हम लोग को बाहर जाकर काम करने का थोड़ी ना शौक  है ।वही लातेहार जिला में मनरेगा योजनाओं की पोल खोलने के लिए काफी कुछ कर रही है , यहां के मजदूर |
 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US