ads
04 Mar, 2020
मां ने दिया अजीबोगरीब बच्चे को जन्म, बच्चे की हुई मौत
admin Admin

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर में एक अजीबोगरीब बच्चे का जन्म हुआ है. पुलिसलाइन तिवारी पेट्रोल पंप के सामने स्थित हेल्थ केयर नर्सिंग होम में बच्चे का जन्म हुआ है. समय से पहले जन्मे उस बच्चे का सर अर्धविकसित और उंगलिया सामान्य से अधिक बड़ी, शारिरिक बनावट भी अन्य तरीके की है, जिसे देखने कई लोग पंहुच रहे हैं. डॉक्टर एसके मिश्रा ने बताया कि महिला की स्थिति काफी नाजुक थी। काफी प्रयास के बाद महिला की जान तो बचा ली गयी लेकिन बच्चा मृत पैदा हुआ. वहीं अस्पताल निदेशक सूरज सिन्हा की मानें तो लाखों बच्चों में अपवाद ऐसे बच्चों का जन्म होता है, बच्चे को लेकर पूरे इलाके में चर्चा बना हुआ है। कई तरह की मनगढ़ंत बातें भी सामने आ रही हैं.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US