24 Apr, 2023
एनआरपी विभाग से ग्रेड 1 पथ की मरम्मति मे सरकारी राशि का बंदरबांट
admin Admin

मनिका से अभय माँझी

लातेहार:-  जिला के मनिका प्रखंड मे एनआरपी विभाग व सत्ताधारी नेताओ की गठजोड़ से सरकारी राशि का बंदरबांट देखना हो तो मनिका प्रखंड के बरवैया पथ चले जाइये ।जहां आपको देखने को मिलेगा की छोटी छोटी योजनाओ को दिखाकर किस प्रकार से सरकारी राशी लुटी जा रही है ।मिली जानकारी के अनुसार विगत वर्ष 20नवम्बर 2022को मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा बरवैया मुख्य सड़क से चामा स्कुल तक एक लाख की राशि से  ग्रेड 1सड़क की मरम्मती कार्य का शिलान्यास किया गया था ।जहां से ग्रेड 1सड़क की मरम्मति कार्य का शिलान्यास किया गया वही से उसी पथ पर लगभग डेढ़ सौ फीट पीसीसी पथ बना हुआ है ।उक्त पथ पर एक किलोमीटर के दायरे मे कई जगहो पर पीसीसी पथ पहले से ही बना पड़ा है ।अपना नाम न बताते हुए कई ग्रामीणो ने कहा  की उक्त पथ पर जहां पीसीसी पथ नही है वहां पर दो तीन माह पुर्व दो तीन ट्रैक्टर मात्र मोरम गिराया गया था ।उक्त काम को  विधायक रामचंद्र सिंह के एक खास सफेदपोश नेता के देख रेख मे कराया गया है ।सड़क मरम्मति के नाम पर मोरम छिड़क कर एक लाख रूपये का बंदरबांट कर लिया गया ।गांव मे उक्त नेता के दबाव मे कोई ग्रामीण भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज भी नही उठाते।बरवैया सड़क से चामा स्कुल तक कई जगहो पर पीसीसी पथ मे ग्रेड 1पथ की मरम्मति क्षेत्र मे चर्चा का विषय बन गया ।कई लोग तो इसे अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत कह रहे है ।इस संबंध मे एनआरपी के कनीय अभियंता जनेश्वर राम ने कहा की विधायक मद से बरवैया सड़क से चामा स्कुल तक ग्रेड 1पथ का निर्माण करना था ।अभी तक  कार्य स्थल को हमने  नही देखा है।देखने के बाद ही बता पाऊंगा।पथ मरम्मति मे  राशि की निकासी हुई है की नही इस बावत कनीय अभियंता ने राशि की निकासी से इंकार किया है । 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US