
बरवाडीह:- जिले उपायुक्त अबू इमरान ने बेतला नेशनल पार्क समेत आसपास के पर्यटन क्षेत्रों समेत नया तथा पुराना पलामू किला एवं केचकी संगम तट एवं बेतला पार्क का अवलोकन एवं भ्रमण किया। तथा बरवाडीह क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पर्यटन क्षेत्रों के प्राकृतिक सौंदर्य को देखकर मंत्रमुग्ध हुये। बताते चलें कि पुरातत्व विभाग के द्वारा शीघ्र ही पलामू किले का सर्वेक्षण किया जाना है जिसे लेकर लातेहार उपायुक्त अबू इमरान का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।वही इस यात्रा के दौरान उपायुक्त लातेहार ने पलामू किला के शीश गुंबद पर पहुंचकर विहंगम दृश्य का जायजा लिया। प्राकृतिक घटाओ को देखकर उपायुक्त मंत्र मुक्त हुए बिना नहीं रह पाए।वहीं इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए लातेहार उपायुक्त अबू इमरान ने कहा कि पर्यटन के लिहाज से बेतला नेशनल पार्क के आसपास के क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है इसे देखते हुए यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं मौजूद है राज्य सरकार के साथ मिलकर जिला प्रशासन इस दिशा में गंभीर प्रयास करेगा ताकि पर्यटन क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा सके ताकि आने वाले बाहरी पर्यटक एवं स्थानीय पर्यटक को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सके, तथा स्थानीय लोगों को रोजगार एवं सरकार को पर्यटन के माध्यम से राजस्व की प्राप्ति हो सके,ताकि बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत आने वाले पर्यटन क्षेत्र और बेहतर सुविधाओं के साथ विकसित हो सके इसके लिए जिला प्रशासन राज्य सरकार से मिलकर गंभीर प्रयास करेगा।वही मोके पर बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद ,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी अनुज कु शरण समेत वन विभाग की पूरी टीम मौजूद रहे।
- VIA
- Ravi Gupta Journalist

-
13 May, 2025 68
-
13 May, 2025 7
-
12 May, 2025 399
-
10 May, 2025 348
-
09 May, 2025 88
-
09 May, 2025 322
-
24 Jun, 2019 5641
-
26 Jun, 2019 5466
-
25 Nov, 2019 5334
-
22 Jun, 2019 5093
-
25 Jun, 2019 4726
-
23 Jun, 2019 4368
FEATURED VIDEO

PALAMU

PALAMU

GARHWA

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU

PALAMU
