01 Jan, 2021
भीषण ठंड का सहारा बने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी.......
admin Ravi Gupta Journalist

बरवाडीह:-बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने नव वर्ष के पहले दिन प्रखंड के लंका ग्राम व चपरी ग्राम दुसरो जगह से आकर बसे मुसहर परिवार का जायजा लिया जँहा मुसहर बस्ती खुरा पंचायत के लंका और चपरी में देखा जिसमे 12 मुसहर परिवार रहते हैं सभी से मिलकर ठंड से निजात हेतु सभी को कंबल प्रदान किया उन्होंने सभी मुसहर परिवार को शुद्धि लेते हुए उनकी समस्याओं से रूबरू हुए इसके अलावा उन्होंने सभी लोगों को 1 सप्ताह के अंदर आधार कार्ड से जोड़ने का आश्वासन दिया साथ ही साथ अभी तक यह परिवार आधार कार्ड से वंचित है जिसके कारण सरकार की सभी सुविधाओं से वंचित है उन्हें टेम्प्रोरी तौर पर आधार कार्ड बन जाने के बाद सभी लोगों को अन्नपूर्णा योजना का लाभ इसी महीने से देने का निर्देश दे दिया है जिसके तहत प्रत्येक परिवार को तत्काल राशन मिलने लगेंगे प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि मंगलवार को सभी मुसहर परिवारों को विशेष शिविर लगाकर आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी वहीं अन्य सुविधाओं के लिए सूचीबद्ध कर लाभ दिया जाएगा वही मौके पर ग्रामीण खुरा पूर्व मुखिया हुलास सिंह,स्वमसेवक आंनद कुमार समेत और भी लोग मौजूद रहे।



  • VIA
  • Ravi Gupta Journalist




ads

FOLLOW US