ads
28 Dec, 2020
किसान का बेटा सीमा पर खड़ा है. किसान देश का अन्नदाता है.''
admin Ravi Gupta Journalist

बरवाडीह:-कांग्रेस मनिका विधानसभा अध्यक्ष प्रिंस राज गुप्ता ने किसानों के आंदोलन की पृष्ठभूमि में सोमवार को केंद्र सरकार एवं भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि सरकार को अन्नदाताओं की आवाज सुननी चाहिए और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए. पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गुप्ता ने  कहा, ‘‘सरकार को किसानों की आवाज सुननी चाहिए. यह कहना एकदम गलत है कि यह (आंदोलन) राजनीतिक साजिश है. जिस तरह के शब्द ये किसानों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, वो पाप है. किसान का बेटा सीमा पर खड़ा है. किसान देश का अन्नदाता है.\'\'उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘सरकार किसानों के प्रति जवाबदेह है. किसानों से बातचीत करनी चाहिए. उनकी आवाज सुननी चाहिए और कानूनों को वापस लेना चाहिए.वही स्थापना दिवस के मौके पर प्रिंस गुप्ता ने जरूरत मंद असहाय लोगो के बीच इस भीषण ठंड के मौसम को देखते हुवे कम्बल वितरित करने का कार्य किया वही मोके पर  विधानसभा यूथ महासचिव शुभभ दुबे,विकास कुमार ,दीपक राज समेत कई और कार्यकता मौजूद रहे।



  • VIA
  • Ravi Gupta Journalist




ads

FOLLOW US