ads
21 Apr, 2025
मेदिनीनगर के प्राइवेट बस स्टैंड में यात्रियों के लिए पनसाला का शुभारंभ
admin Admin

मेदिनीनगर: गर्मी की तीव्र तपिश को ध्यान में रखते हुए मेदिनीनगर के प्राइवेट बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा के लिए पनसाला का उद्घाटन किया गया। इस पनसाला का उद्घाटन शाहिद हसन और शंकर राम के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

इस अवसर पर शंकर राम ने कहा कि चिलचिलाती गर्मी में यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से इस पनसाला की स्थापना की गई है, जिससे आमजन को स्वच्छ और ठंडा पानी सहजता से उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि यह एक छोटी सी पहल है, लेकिन इसका लाभ हजारों लोगों को प्रतिदिन मिलेगा।

उद्घाटन समारोह में स्थानीय नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। इस मौके पर माया सिंह, सीताराम, मुनि ठाकुर, साहनी जी, सूरज कुमार, हरेंद्र तिवारी, कुलदीप जी, रामायण शुक्ला, गोपाल, अनूप, प्रमोद, जितेश, सतन, प्रिंस, श्रवण, अरविंद, रिंकू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US