ads
21 Apr, 2025
मोहन सिनेमा में छात्रों ने महसूस किया इतिहास, फिल्म ने छोड़ी गहरी छाप
admin Admin

पुस्तकों में पढ़ा गया इतिहास जब आंखों के सामने जीवंत हो उठे, तो न केवल समझ और गहराई से विकसित होती है, बल्कि उस इतिहास से एक आत्मीय जुड़ाव भी पैदा होता है। कुछ ऐसा ही अनुभव किया मेदिनीनगर के संत मरियम आवासीय विद्यालय के छात्रों ने, जब उन्हें छत्रपति वीर संभाजी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘छावा’ देखने मोहन सिनेमा मल्टीप्लेक्स ले जाया गया।

फिल्म देखने को लेकर छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। मल्टीप्लेक्स में दाखिल होते ही उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। कैफेटेरिया एरिया में बच्चों ने खूब मस्ती की, स्नैक्स का आनंद लिया और साथ ही विद्यालय प्रबंधन के इस प्रयास के लिए आभार जताया।

छात्रों ने कहा, की “जैसे बड़े शहरों में बच्चे अपने माता-पिता के साथ मूवी देखने जाते हैं, वैसे ही अविनाश सर और उत्कर्ष सर की वजह से हम भी वैसा अनुभव कर पा रहे हैं। हॉस्टल में रहते हुए भी हमें अपने परिवार की कमी नहीं खलती।” ऐतिहासिक मूवी देखने की जितनी खुशी बच्चों में थी उससे कहीं ज्यादा खुशी बड़े स्क्रीन पर फिल्म देखने के अनुभव को लेकर थी। 

इस खास मौके पर शहर की पहली  मेयर अरुना शंकर भी छात्रों से मिलने पहुंचीं। छात्राओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, की “1940 में स्थापित मोहन सिनेमा हॉल में कभी अंग्रेज भी फिल्में देखा करते थे। आज उसी ऐतिहासिक स्थल पर पलामू के बच्चे अपने गौरवशाली इतिहास से जुड़ी फिल्म को आधुनिक युग में देख रहे हैं – यह वाकई गर्व की बात है।”
 

वही विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने शहर के प्रमुख व्यवसाईयों में सुमार ज्ञान शंकर और आनंद शंकर दोनों भाई के प्रति आभार जताया, अपने पिता के विरासत को आगे बढ़ाने पर शुभकामनाएं दी । मौके पर 
 छात्रावास अधीक्षक उत्कर्ष देव, उप प्राचार्य एस. बी. सहा, ललन प्रजापति सहित विद्यालय प्रबंधन के कई सदस्य एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US