
बरवाडीह :- रविवार को बरवाडीह रेलवे क्लब में सेवानिवृत्त हुए तीन गुड्स गार्ड नंदकुमार मेल एक्सप्रेस के एन पांडे सीनियर गार्ड औऱ जीपी यादव के सम्मान में ऑल इंडिया गार्ड काउंसलिंग के द्वारा विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जहां सेवानिवृत्त हुए तीनों गुड्स गार्ड और उनके परिवार के सदस्यों को एसोसिएशन के माध्यम से गाजे-बाजे और फूल मालाओं से सजे गाड़ियों में कार्यक्रम स्थल में लाया गया जहां कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रेलवे के गुड्स गार्ड और अन्य कर्मियों के द्वारा स्वागत किया गया वही विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी ने शिरकत की । विदाई समारोह के दौरान सेवानिवृत्त हुए गुडर्स गार्ड को अतिथियों के साथ अन्य मौजूद कर्मियों के द्वारा सम्मानित करने के साथ-साथ उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उपहार भेंट करने का काम किया गया । विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त हुए तीन गुड्स गार्ड नंदकुमार मेल एक्सप्रेस के एन पांडे सीनियर गार्ड औऱ जीपी यादव में अपने जीवन और सेवाकाल पर प्रकाश डालने का भी काम किया साथ ही साथ सेवाकाल के दौरान कर्मियों के मिले सहयोग के और इस विदाई समारोह के दौरान मिले सम्मान के प्रति भी आभार जताया । वही मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी ने कहा कि सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होना यह नौकरी की प्रक्रिया है मगर सेवानिवृत्त होने के बाद सेवानिवृत्त हुए व्यक्ति की परिवार और समाज के प्रति जवाबदेही और भी अधिक बढ़ जाती है जो जीवन का सबसे बड़ा सत्य है । विदाई समारोह के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । जहां मौके पर स्टेशन प्रबंधक अरुण कुमार ऑल इंडिया गार्ड काउंसलिग के अभिमान श्रीवास्तव सरवर मुस्तफा उपेंद्र कुमार चौधरी उपेंद्र कुमार शिवजी सिंह यादव केके सिंह इनायत करीम राजन कुमार डीके सिंह समेत कई अन्य रेल कर्मी मौजूद थे
- VIA
- Ravi Gupta Journalist

-
13 May, 2025 38
-
13 May, 2025 6
-
12 May, 2025 389
-
10 May, 2025 347
-
09 May, 2025 88
-
09 May, 2025 322
-
24 Jun, 2019 5641
-
26 Jun, 2019 5466
-
25 Nov, 2019 5334
-
22 Jun, 2019 5093
-
25 Jun, 2019 4726
-
23 Jun, 2019 4368
FEATURED VIDEO

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU
