
बरवाडीह:- मंगलवार को बरवाडीह सवारी ट्रेन ठहराव को लेकर प्रस्तावित रेल चक्का जाम किया गया जिसे लेकर बरवाडीह प्रखंड के लोगों ने बरवाडीह सयुक्त एकता मंच के तत्वाधान में पहुंचकर रेल यातायात जाम कर दिया जाम कर्ता किसी भी आश्वासन को लेकर तैयार नहीं थे हर हाल में वह बरवाडीह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव की मांग कर रहे थे।वही बताते चलें कि मंगलवार सुबह 11:00 बजे बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र लोग बाबा चौक पर एकत्रित हुए उसके बाद जुलूस की शक्ल में वह रेलवे स्टेशन की ओर बढ़े जहां जमाकर्ताओं एवं रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रसासन के बीच नोक झोंक हुई। लेकिन जाम कर्ता हर हाल में चक्का जाम करने के मूड मे थे उसके बाद बरवाडीह स्टेशन प्रबंधक अमित कु द्विवेदी के द्वारा तथा रेल प्रसासन के वरीय पदाधिकारी द्वारा जामकर्ताओं को समझाया बुझाया जा रहा था इस दौरान एडीआरएम आशीष कुमार से जाम कर्ताओं का नेतृत्व कर रहे हैं कन्हाई सिंह को बरवाडीह स्टेशन प्रबंधक अमित कु द्विवेदी के द्वारा मोबाइल पर बात कराई गई जिसमें एडीआरएम आशिष कुमार ने कहा 15 दिनों के टाइम दी जाए इस पर विचार किया जाएगा और जल्द इस मामले का संशोधन कर दिया जाएगा लेकिन फिर भी जामकर्ता अपनी मांगों पर अड़े रहे उसके बाद स्टेशन प्रबंधक के द्वारा डीआरएम की वार्ता हुई जिसके बाद जमाकर्ताओं को लिखित आस्वासन दी गयी कि जल्द से जल्द शक्तिपुंज एक्सप्रेस और पलामू एक्सप्रेस की ठहराव की जाएगी तब जाकर जमाकर्ता ट्रैक से हटे वही मोके पर ट्रैक पर बैठी अपना अधिकार अपना सम्मान मंच के संस्थापक महिला नेत्री संतोषी शेखर राजपूत ने कहा रेल प्रबंधक के द्वारा दिया गया आस्वासन अगर पन्द्रह दिनों के अंदर पूरा नही किया गया तो हमलोग फिर से बाध्य होकर उग्र आंदोलन करेंगे जिसका जिमेवार सिर्फ और सिर्फ मंडल रेल प्रसासन और राज्य सरकार होगा वही मोके पर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष अली हसन अंसारी ने कहा कि हमलोगों के द्वारा दस दिसम्बर को ही स्टेशन प्रबंधक को लिखित आवेदन दिया था कि अगर हमलोगों की मांगे पूरी नही होती तो हमलोग 15 दिसम्बर को बाध्य होकर रेल चक्का जाम करेंगे जिसके बाद हमलोगों ने रेल चक्का जाम करने का कार्य किया जिसके बाद लिखित आस्वासन के बाद रेल चक्का जाम को हमलोगों ने समाप्त किया वही मोके पर पलामू यूथ कांग्रेस कोऑर्डिनेटर हिमांशु रिक्की,समाजसेवी कन्हाई सिंह,साजन प्रभाकर,तस्लीम खान,विवेक सिंह, राज सिंह,विगनी देवी,फिरोज अहमद,गुलाम असगर,प्रदीप अग्रवाल, समेत स्थानीय प्रशासन रेल प्रशासन रेलवे के आला अधिकारी समेत सैकड़ों की संख्या में जामकर्ता मौजूद रहे।
- VIA
- Ravi Gupta Journalist

-
19 Apr, 2025 38
-
19 Apr, 2025 154
-
19 Apr, 2025 225
-
19 Apr, 2025 63
-
18 Apr, 2025 138
-
17 Apr, 2025 90
-
24 Jun, 2019 5534
-
26 Jun, 2019 5362
-
25 Nov, 2019 5237
-
22 Jun, 2019 4977
-
25 Jun, 2019 4629
-
23 Jun, 2019 4268
FEATURED VIDEO

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU
