ads
13 Dec, 2020
पांकी बालूमाथ मुख्य पथ के जानजो 29 नंबर पुल के पास नहीं थम रहा सड़क दुर्घटना का सिलसिला, कार दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति घायल
admin Admin

पांकी:- पांकीबालूमाथ मुख्य पथ के जानजो गांव में 29 नंबर पुल के पास लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, कुछ दिन पूर्व  ही एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत व आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद शनिवार की शाम लगभग 6:30 बजे  एक कार गाड़ी संख्या JH01Y 8778 अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में गिर गई जिससे कार में सवार  चालक को गंभीर चोटें आई हैं, घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांकी पहुचाया गया , सड़क दुर्घटना को देखते हुए आसपास के ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु सार्थक पहल करने की अपील की है।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US