19 Jan, 2020
लेस्लीगंज बाजार क्षेत्र अब भी है बदहाल, सरकारी योजना से महरूम हैं कई परिवार
admin Admin

लेस्लीगंज : एक तरफ सरकार और सरकारी तंत्र गांव-गांव तक विकास कार्य कर तस्वीर बदलने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी ओर आम जनता अपने इलाके के बदहाली का हाल बयां कर रहे हैं. सुदूरवर्ती इलाकों की बात तो छोड़ दीजिए प्रखंड मुख्यालय का आलम यह है कि ना तो जरूरतमंदों को आवास योजना का लाभ मिल पाया है और ना ही उसे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो पा रही हैं. स्वच्छता अभियान का तो धज्जियां उड़ाई जा रही है. यह आरोप लगाया है लेस्लीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष छोटेलाल लाल सोनी ने कई ग्रामीणों का घर दिखा कर और सड़कों की स्थिति का हवाला देते हुए छोटे लाल सोनी ने सरकार और सरकारी तंत्र पर कई सवाल उठाए और जमीनी स्तर पर कार्य करने की नसीहत दी. बिना घर के रह रहे परिवारों को अविलंब आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रखंड कार्यालय को की सूचित किया.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US