ads
05 Dec, 2020
भाजपाइयों ने सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका
admin Pappu Kumar Raj

सतबरवा : शनिवार को सतबरवा में भाजपाइयों ने सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका और झारखंड सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। या विरोध प्रदर्शन ससुरा में धान क्रय केंद्र नहीं खुलने पर किया गया। मौके पर उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता आशीष कुमार सिन्हा ने कहा कि इस वर्ष बारिश अच्छी होने के कारण धान की फसल अच्छी हुई है । किसान लॉकडाउन होने के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे फिर भी जैसे तैसे कर फसल तैयार किया गया, लेकिन कृषि मंत्री बादल पत्रलेखा जी का कहना है कि धान अभी गिला है । वही विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह चेरो ने कहा कि धान का रेट मार्केट में ग्यारह सौ रुपए क्विंटल खुला है जबकि धान क्रय केंद्र पर ₹2050 क्विंटल है इस हिसाब से धान क्रय केंद्र नहीं खुला तो मार्केट में बेचने से किसान को लागत मूल्य भी नहीं मिलेगा और काफी नुकसान होगा मौके पर प्रखंड महामंत्री विजय पाठक युवा मोर्चा अध्यक्ष पप्पू सिंह चंचल यादव दिनेश साव राणा प्रताप कुशवाहा हरिहर ठाकुर विजय यादव मुख्य रूप से मौजूद थे



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US