ads
04 Dec, 2020
विश्रामपुर मुख्यालय में मनाया गया जरासंघ जयंती,प्रभात फेरी के बाद हुआ पूजा-अर्चना
admin Praphul Giri

विश्रामपुर:- शशिशंकर तिवारी ✍️✍️

चंद्रवंशी मुहल्ला स्थित जरासंघ भवन परिसर में जरासंघ जयंती मनायी गयी.अतिथियों द्वारा जरासंघ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के कार्यक्रम की शुरुआत हुयी.इससे पहले जयंती के अहले सुबह प्रभात फेरी निकाली गयी.मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी व समाजसेवी श्याम किशोर चंद्रवंशी ने जरासंघ झंडा दिखाकर रवाना किया.

यह प्रभात फेरी विश्रामपुर नगर भ्रमण के अलावा रेहला का भ्रमण के बाद वापस जरासंघ भवन तक पहुंच.इसके बाद चंद्रवंशी समाज के लोगो ने भगवान जरासंघ की पूजा-अर्चना की.इसके अलावे भंडारे का भी आयोजन किया गया था.कार्यक्रम में पांडु जीप सदस्य अनिल चंद्रवंशी,रामध्यान राम,दुखनंदन चंद्रवंशी,सीताराम चंद्रवंशी,कन्हाई चंद्रवंशी,हरेराम सिंह,पारस चंद्रवंशी,अजित चंद्रवंशी,पिंकू चंद्रवंशी,दिलीप चंद्रवंशी,आलोक चंद्रवंशी,विजय कुमार रवि,धीरन तिवारी,असलम बहादुर,विजय पेंटर,राहुल।देव वर्मन,पिंटू चंद्रवंशी सहित कई लोग मौजूद थेl



  • VIA
  • Praphul Giri




ads

FOLLOW US