ads
16 Nov, 2020
बहनों ने रखा भाइयों के लिए भाई दूज का व्रत
admin Pappu Kumar Raj

सतबरवा:- सतबरवा समेत आसपास के क्षेत्रों में उत्साह पूर्वक भाई दूज का त्यौहार मनाया गया। सतबरवा के मेला टांड़ रोड पर बाजार समेत कई जगहों पर महिलाएं भाई दूज पर गोधन कूटते नजर आए इस पर्व में बहन अपने भाई के सुख समृद्धि और मंगल कामना के लिए व्रत रखती है इस दौरान विधिवत पूजा अर्चना कर लड्डू खिलाकर भाई का मुंह मीठा कराती है पौराणिक कथाओं के अनुसार सबसे पहले यमुना ने अपने भाई यमराज के लिए भाई दूज का व्रत रखा था और आदर सत्कार पूर्वक अपने घर बुलाकर भोजन कराया था तभी से यह पर्व मनाया जाता है



  • VIA
  • Pappu Kumar Raj




ads

FOLLOW US