23 Sep, 2020
मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स को शिक्षा मंत्री ने दिया ऑल्टो कार
admin Tannu Nagre

रांची:- मैट्रिक और इंटरमीडिएट के राज्य टॉपर्स को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने संयुक्त रूप से ऑल्टो कार का चाबी सौंपी। इस साल के मैट्रिक टॉपर मनीष कुमार कटियार और इंटर के ओवरऑल टॉपर अमित कुमार को यह सम्मान दिया गया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने घोषणा की कि अगले साल से वे राज्य के टॉपर्स को गोद लेंगे ताकि वो बच्चा अपने आगे की पढ़ाई पूरी कर सके। उनकी पढ़ाई का पूरा खर्च मैं खुद उठाऊंगा। 

अल्टो कार प्राप्त करने के बाद काफी खुशी नजर आ रहे मैट्रिक के टॉपर मनीष कुमार कटियार ने कहा कि आगे भी टॉपरों को इस तरह पुरस्कृत किया जाना चाहिए। इससे सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में उत्कृष्ट करने की प्रेरणा मिलेगी। राज्य के सबसे प्रतिष्ठित नेतरहाट विद्यालय का यह छात्र भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहता है। वहीं, इंटरमीडिएट के टॉपर अमित कुमार ने जेईई मेन्स में सफलता प्राप्त की है। वे किसी अच्छे आइआइटी संस्‍थान में नामांकन लेना चाहते हैं। अमित ने कहा कि मैट्रिक में भी उसे राज्य में दूसरा स्थान मिला था। नेतरहाट में पढ़ाई करने से उनकी नींव मजबूत हुई है।

 



  • VIA
  • Tannu Nagre




ads

FOLLOW US