ads
31 Aug, 2020
ट्रेन की चपेट में आने से पांच हिरणों की मौत
admin Admin

बेतला पलामू ब्याघ्र परियोजना क्षेत्र के बेतला नेशनल पार्क के पास सोमवार की सुबह पांच हिरण की मौत हो गई। घटना केचकी रेलवे स्टेशन के पास की है। माना जा रहा है कि हिरणों का झुंड भटक कर गांव चला गया था और वापस आते वक्त रेल पटरी पर पहुंचा। इसी दौरान मालगाड़ी आ गई। इस वजह से यह हादसा हुआ।

इस संबंध में बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद ने बताया कि हमलोगों को सुबह करीब सात बजे ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना मिली। घटना अहले सुबह की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही वनकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की।

सभी हिरणों के शव बेतला रेंज कार्यलय लाया गया। वहां पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को दफना दिया गया। बताते चलें कि हिरण फसल खाने के चक्कर में गांवो में भटकर आ जाते हैं। आज भी ऐसा ही हुआ और पुनः वापस पार्क जाने के क्रम में ट्रेन की चपेट आ गए।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US