ads
29 Aug, 2020
खेलो इंडिया कार्यकम के तहत CRPF की 134 वी बटालियन ने बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया
admin Tannu Nagre

*राष्ट्रीय खेल दिवस* के उपलक्ष्य में डगरा कैम्प में पदस्थ केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की 134 वी बटालियन ने *खेलो इंडिया कार्यकम* के तहत कोरोना वायरस के मद्देनजर सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए कम खिलाड़ियों के साथ *बॉलीबाल प्रतियोगिता* का आयोजन किया । जिसमे डगरा पंचायत के युवाओं और कैम्प के जवानों ने भाग लिया । खेल के दौरान खिलाड़ियों को मास्क और ग्लोव्स दिए गए । वॉलीबॉल प्रतियोगिता में डगरा टीम ने तीन में से दो सेट में जीत हासिल की और विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में फुटबाल वितरित किया गया । इस कार्यकम का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में खेल की भावना को बढ़ाना और सुरक्षा बलों के साथ ग्रामीणों का समन्वय स्थापित करना है । इसके अतिरिक्त 01 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा ।



  • VIA
  • Tannu Nagre




ads

FOLLOW US