ads
10 Jun, 2020
लापरवाही की प्रखष्ठा, प्रखण्ड परिसर बिखरा मिला अनाज और नमक का पैकेट
admin Admin

बरवाडीह : पूरे देश मे फैली महामारी(कोविड19)से लड़ने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार महबूती से प्रभावशाली कदम उठा रही है, साथ ही गरीब,जरूरतमंदों एवं असहाय परिवारों को खाद्य-सामग्री मुहैया कराने को लेकर लगातार प्रयास भी कर रही है। लेकिन बरवाडीह प्रखण्ड मुख्यालय परिसर के पीछे अहाते मे खाद्य सामग्री के रूप में दाल,चावल और नमक के पैकेट बिखरे हुए मिले है।अगर प्रखण्ड परिसर में इस तरह की लापरवाही हो रही है अंदाज लगाया जा सकता है कि अन्यत्र क्षेत्रों में राहत सामग्री क्या जरूरत मंदों तक पहुँच रही होगी।बताते चलें कि बिखरे हुए स्थिति को अंदाजा लगाया जा सकता है कि खाद्य-सामग्री लगभग दो से तीन दिन पहले फेंकी गई है।जिसे पालतू पशुओं के द्वारा खाया गया है।अब सवाल यह उत्पन्न होता है कि यह  खाद्य सामग्री यहाँ कैसे पहुँची।वही इस मामले की सूचना झारखण्ड सरकार के द्वारा इस महामारी कोविड19 के मनोनीत सदस्य प्रिंन्स गुप्ता को मिली तो उस स्थल पहुँच कर देखा तो यह दॄश्य देखकर काफी नाराजगी व्यक्त की साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले से झारखण्ड राज्य खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री को अवगत कराया जाएगा,वही आगे उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसी लापरवाही की है उनपर सख्त कार्रवाई की जाये।एक ओर जहाँ लोगों के मदद के हर हाथ आगे बढ़ रहा है ताकि किसी भी जरूरत मंद को भूखा न रहना पड़े,वही इस तरह की घटना काफी निंदनीय है जो मानवता को भी लज्जित करता है।वही बरवाडीह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा मीडिया बंधुओ द्वारा इस तरह की मामले की जानकारी मुझे मिली है जिसकी जांच पड़ताल की जायेगी।इसके बाद जो भी इसमें दोषी पाया जायेगा, उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US