ads
03 Jul, 2019
सरायकेला मॉबलिंचिंग के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
admin Admin

चंदवा (लातेहार) : सरायकेला में हुए मॉबलिंचिंग के खिलाफ अंजुमन रजा-ए-मुस्तफा कमिटी चंदवा के बैनर तले मुस्लिम समुदायों ने प्रर्दशन किया. वहीं राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. रैली का नेतृत्व इरसाद मुन्ना, अयुब खान, असगर खान, बाबर खान ने संयुक्त रूप से किया. इंदि‍रा गांधी चौक पर आयोजित सभा की अध्यक्षता अयुब खान ने की. संचालन इरसाद मुन्ना कर रहे थे. रैली में शामिल लोग तबरेज अंसारी को न्याय दो, हत्यारों को फांसी दो, लिंचिंग की घटनाओं पर रोक लगाओ सहित कई नारे लगा रहे थे.

सभा में बोलते हुए मौलाना रिजवान हाफिज शेर मोहम्मद, मौलाना मोहसिन रजा, हाफिज अकील खान, समशेर खान, मुबारक आलम, मो. इजहार, दिलशेर अहमद, अयुब खान, इरसाद मुन्ना, असगर खान, बाबर खान, रसीद मियां, बब्लु खान, अजीज अंसारी ने कहा कि सरायकेला थाना क्षेत्र के धातकीडीह में हुए घटना से सभी लोग आहत हैं. उक्‍त युवक को चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने पकड़ा था. राज्य में दूसरे धर्म के निर्दोष लोगों को भी पकड़ कर मारा पीटा जा रहा है. धर्म, जाति के नाम पर निर्दोषों की हत्या न हो. राज्य सरकार ऐसी घटनाओं को रोकें. अब समय आ गया है कि ऐसी असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र, शांति और इंसानियत के लिए काफी चिंताजनक है. ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने की जरूरत है. रैली में मुंसी कादरी, मो. अब्दाल, हैदर मियां, मंसूर अंसारी, महबूब अंसारी, सदुल खान, कलीम टेलर, मो. सलाम, जमीर टेलर, रौशन टेलर, सलीम टेलर, रमजान साई चिस्ती, सुलेमान टेलर, मुख्तार आलम, चरकु टेलर, इमरोज खान, मुमताज अंसारी, कलाम अंसारी, सजाद अंसारी, शाहिद अंसारी, आजम अंसारी, नौसाद अंसारी, एकरामुल खान, दानीस खान सहित हजारों की संख्या में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों ने शिरकत की.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US