17 Jul, 2019
स्वास्थय कर्मियों का नहीं हो रहा भुगतान, आत्मदाह की दी चेतावनी
admin Admin

बरवाडीह : यूं तो पूरे सूबे में स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था सुर्खियों में रहती है, पर जिन लोगों के भरोसे स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की कवायद की जा सकती है, उनकी हालत जानकर तरस आ जायेगा. जितने भी नियम-कानून होते हैं, वो सिर्फ आम लोगों पर ही लागू होता है. बड़ी कम्पनियों के ऊपर ना तो कोई लगाम लगाने वाला होता है ना ही सख्त कार्रवाई होती है. बीमार लोगों का इलाज कर ठीक करने वाले बरवाडीह सीएचसी में कार्यरत कर्मी आत्मदाह कर जीवनलीला समाप्त करने की सोच रहे हैं. और ऐसा इसलिए कि उनके ऊपर इतना कर्ज हो गया है कि घर से निकलना दूभर हो गया है. चाहे राशन वाला हो, या दूध वाला, या फिर बच्चों का स्कूल फी सबने उनके लिए हाथ खड़े कर लिए और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पिछले कई माह से उनके मानदेय का भुगतान ही नही हुआ. सरकार बालाजी NGO को ये काम सौंप चुकी है, लेकिन बालाजी NGO की ओर से कर्मियों को भुगतान किया ही नही जाता. अब चिकित्सा प्रभारी खुद उन स्वास्थ्य कर्मियों की पीड़ा को समझ मानदेय भुगतान की अपील कर रहे हैं.



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US