ads
05 May, 2020
मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह ने किया मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना का निरीक्षण
admin Admin

लातेहार : मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने मंगलवार को गारू प्रखंड ग्राम कबरी कोटाम में संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचन का निरीक्षण किया। मनिका विधायक सिंह ने इस लॉक डाउन में सरकार द्वारा निर्देशों का पालन कड़ाई से करने के साथ-साथ लोगो से सोसल डिस्टेंसिंग का पालन यथासंभव करने की अपील भी की।साथ दीदी किचन चला रहे ग्राम संगठन को भी दिशा निर्देश दिया ताकि सभी गरीब,असहाय एवं जरूरत मंदों को  भोजन इस लॉक डाउन में ससम्मान प्राप्त हो सके ये सुनिश्चित किया जाये।आगे रामचंद्र सिंह ने कहा कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के दौरान हम सब को शांति एवं संयम से काम लेना है ताकि अपने देश से इस कोरोना रूपी दानव को भगाया जा सके।कोशिश करे कि घर मे ही रहे,बेवजह घर से बाहर न निकले।मास्क के उपयोग करना न भूले,और लोगो को भी मास्क लगाने एवं सोसल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक करें।आपका सकारात्मक प्रयास कोरोना से जंग जितने महत्वपूर्ण स्थान रखता है।एक जिम्मेदार नागरिक बनकर लोकल प्रशासन का सहयोग घर मे रह कर करे।सड़को पर अनावश्यक न घूमे, तभी देश जीतेगा, कोरोना हारेगा।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US