
रांची : कोरोना वायरस को लेकर झारखंड को भी 31 मार्च तक लॉक डाउन कर दिया गया है. इस दौरान लगभग सभी सेवाएं बंद रहेगीं. एहतियात के तौर पर झारखंड सरकार ने 31 मार्च तक लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है. लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान और परिवहन सेवाओं समेत सारी चीजें बंद रहेगी. सीएम आवास पर हुई आपात बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. वहीं अधिकारियों कर्मचारियों को हेडक्वार्टर नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि जरूरत के अनुसार उन्हें दफ्तर आना होगा. वहीं इस लॉक डाउन के दौरान आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी.
इन आपातकालीन सेवाओं को लॉक डाउन से रखा गया है बाहर
31 मार्च तक किये गये लॉक डाउन के दौरान आपालकालीन सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है. इन सेवाओं में विधि व्यवस्था से संबंधित पदाधिकारी और कर्मचारी, पुलिस, स्वास्थ्य, अग्निशमन सेवाएं, कारा सेवाएं, राशन दुकान, रेल, हवाई अड्डा एवं बस अड्डा, बिजली, पेयजल आपूर्ति एवं नगरपालिका सेवाएं, बैंक, एटीएम, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया, टेलीकॉम, इंटरनेट सेवाएं, आईटी आधारित सेवाएं, पोस्टल सेवाएं, खाद्य आपूर्ति से संबंधित परिवहन सेवाएं, खाद्य एवं चिकित्सा उपकरण सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की ई-कॉमर्स, खाद्य पदार्थ, किराने का सामान, दूध, ब्रेड, फल एवं सब्जियां, टेक अवे होम डिलीवरी रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल, दुकान, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस सेवा शामिल हैं.
नोट : रेल, हवाई अड्डा एवं बस अड्डा के लिए परिवहन प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था एवं दिशा-निर्देश निर्गत किया जायेगा.
बिहार में हुई एक मरीज की मौत
बता दें कि वहीं बिहार में कोरोना से एक मरीज की मौत और दो पॉजीटिव पाये जाने के बाद बिहार में हड़कंप मचा हुआ है. बिहार सरकार ने भी एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक पूरे बिहार में लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है. वहीं केंद्र सरकार ने देश के 75 जिलों को लॉक डाउन करने का निर्देश दिया है.
75 जिलों के लिए लॉकडाउन
राज्यों को केंद्र सरकार ने सलाह दी है कि देश के 75 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी जाए. ये 75 वो जिले हैं, जहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, अथवा जिन जिलों में कोरोना मरीज की वजह से कुछ लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वाली बसों का परिचालन भी रोकने का फैसला लिया गया है. ये फैसला एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया. इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिव और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव मौजूद थे. राज्य सरकार इस बारे में आदेश जारी करेगी. हालांकि लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाएं जैसे अस्पताल, दवा दुकानें चलती रहेंगी. लॉक डाउन की सूची में राज्य सरकारें अपनी ओर से भी नए जिले भी शामिल कर सकती हैं.
सभी ट्रेनें 31 मार्च तक बंद
इस महामारी का प्रकोप देखते हुए रेलवे ने सभी यात्री ट्रेनों को 31 मार्च तक बंद कर दिया है. मध्यप्रदेश में भोपाल, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, सिवनी, रीवा, बैतूल, छिंदवाड़ा और ग्वालियर को लॉकडाउन कर दिया गया है. भोपाल में एक महिला को संक्रमित पाया गया है. पंजाब और चंडीगढ़ भी 31 मार्च तक लॉकडाउन हैं. केंद्र सरकार का कहना है कि कोरोना प्रभावित 75 जिलों का लॉकडाउन किया जा चुका है. वहीं मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सलाह दी है कि देश में होस्टल में रहने वाले छात्रों, खासतौर पर विदेशी छात्रों को वहीं रहने की इजाजत दी जाए.
- VIA
- Admin

-
14 May, 2025 543
-
14 May, 2025 96
-
13 May, 2025 174
-
13 May, 2025 170
-
13 May, 2025 34
-
12 May, 2025 469
-
24 Jun, 2019 5646
-
26 Jun, 2019 5470
-
25 Nov, 2019 5338
-
22 Jun, 2019 5097
-
25 Jun, 2019 4729
-
23 Jun, 2019 4373
FEATURED VIDEO

PALAMU

PALAMU

JHARKHAND

PALAMU

PALAMU

PALAMU

PALAMU

LATEHAR

PALAMU
