ads
21 Mar, 2020
कोरोना वायरस से बचाव हेतु जनता कर्फ्यू का सभी लोग पालन करें : डॉ एस के सुबोध
admin Admin

लातेहार/बरवाडीह : प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आज प्रखंड चिकित्सा  पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सुबोध की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी स्वास्थ्य कर्मियों  व दूरदराज से आए मरीजों के साथ एक बैठक आयोजित किया गया । बैठक में डॉ सुबोध ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों  और दूर-दराज से आए मरीजों को आह्वान करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र में दूसरे प्रदेश से कमा कर लौटने वाले लोगों को चिन्हित कर इसकी सूचना तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दे जिससे ऐसे लोगों को चिन्हित कर तत्काल  कोरोना वायरस  की लक्षणों की जांच शुरू किया जा सके और उसकी इलाज तुरंत शुरू किया जा सके। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों कोरोना वायरस व इसके बचाव और उसकी लक्षणों की के बारे में विस्तार से  लोगों को बताया । वहीं प्रभारी ने 22 मार्च को प्रधानमंत्री के आह्वान  पर लगाए जाने वाले जनता कर्फ्यू के सफल बनाने की सभी से अपील किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों में सुबह 7:00 बजे से रात्रि के 9:00 बजे तक अपने अपने घरों में सिमट कर रहे हैं इस दौरान पूरी सजगता और सावधानी के साथ जनता कर्फ्यू का पालन करें। मौके पर चिकित्सा प्रभारी के अलावे युवराज विक्रम सिंह, विनोद कुमार ,बबलू सिन्हा, भावना कुमारी ,आरती कुमारी समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों शामिल थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US