ads
21 Mar, 2020
पहाड़ी शिव मंदिर में रामनवमीं मैं नहीं होगी विशेष पूजा-अर्चना अर्चना , नहीं निकलेगी झांकी,कोरोना वायरस को लेकर सजग
admin Admin

लातेहार/बरवाडीह : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर शुक्रवार देर शाम थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने पहाड़ी मंदिर समिति के साथ अन्य अखाड़ों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की । जहाँ कोरोना की  महामारी को फैलने से रोकने को लेकर सर्वसम्मति से इस बार रामनवमी में पहाड़ी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के आयोजन ना करने का निर्णय लिया गया जिसके तहत क्षेत्र के श्रद्धालुओं से पूजा समिति के द्वारा अपील की गई कि वह पूजा अपने घरों में ही करें और मंदिर परिसर में आकर भीड़-भाड़ ना लगाएं साथ ही साथ इस बार रामनवमी के जुलूस और झांकी भी नहीं निकाली जाएगी इसके भी निर्णय लिया गया । वहीं बैठक के दौरान समिति के  लोगों के द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय का थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने स्वागत करते हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया और आपसी एकता के साथ इस महामारी से लड़ने की अपील करते हुए सभी को जागरूक करने का भी आह्वान किया । इस दौरान प्रशिक्षु थाना प्रभारी गौतम कुमार पूर्व मुखिया हुलास सिंह,मंदिर के पुजारी गिरधारी मिश्र बबलू मिश्र , निरंजन सिंह ,संतोष चंद्रा, राजू कुमार ,गौरव यादव, प्रिंस राज गुप्ता(मनिका विधानसभा कांग्रेस अध्यक्ष) नितिन अग्रवाल ,विकास कुमार  समेत कई लोग मौजूद थे।



  • VIA
  • Admin




ads

FOLLOW US